मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती से दोस्ती कर फंस गया अधिकारी, अब मुंह छिपाकर मांग रहा मदद! - एसपी अमित सांघी

ग्वालियर शहर में कृषि विभाग के एक अधिकारी को युवती से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. युवती अफसर को ब्लैकमेल कर बार-बार एडिटेड वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है. वहीं अधिकारी ने इस पूरे मामले की शिकायत से एसपी से की.

woman-is-blackmailing-an-officer
युवती से दोस्ती करनी पड़ी महंगी

By

Published : Apr 19, 2021, 8:28 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 12:53 PM IST

ग्वालियर। कृषि विभाग के एक अधिकारी को सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती करनी महंगी पड़ गई. युवती ने वीडियो कॉलिंग कर बातचीत की. वीडियो कॉलिंग के दौरान वह अपने कपड़े उतारने लगी. इसके बाद वीडियो एडिट कर अधिकारी को भी न्यूड वीडियो दिखाने लग गई. अब युवती अधिकारी को ब्लैकमेल कर बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है. वही अधिकारी ने परेशान होकर इस मामले की शिकायत एसपी से की है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

अश्लील वीडियो बना डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाली युवती को तीन साल की सजा

ये हैं पूरा मामला
दरसअल, कृषि विभाग के अधिकारी सिटी सेंटर निवासी हैं. दो बच्चों और पत्नी के साथ रहते हैं. कुछ दिन पहले उनके पास सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. अधिकारी ने दोस्ती स्वीकार की. इसके बाद उनके पास मैसेज आया. कुछ ही घंटे बाद उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आने लगा. वीडियो कॉल अटेंड करते ही युवती ने हैलो-हाय करते हुए बात शुरू की, लेकिन कुछ ही देर बाद वह अश्लील चैट पर आ गई. बात करते हुए वह अपने कपड़े उतारने लगी. यह होता देख ऑफिसर घबरा गया और कॉल कट कर दिया. युवती ने कुछ देर बाद वापस अधिकारी को कॉल किया. इसके बाद उसने एडिट किया वीडियो उसके पर्सनल नंबर पर पोस्ट कर धमकाया कि अगर उसने उसे रुपए नहीं दिए, तो वह यह वीडियो उसके डिपार्टमेंट, घर और दोस्तों के बीच वायरल कर देगी. लगातार धमकी से पीड़ित अधिकारी काफी डर गया.

वहीं पीड़ित ने तत्काल एसपी अमित सांघी को पूरे मामले से अवगत कराया. एसपी ने क्राइम ब्रांच को मामला सौंप दिया. फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि किस IP एड्रेस से युवती का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल हो रहा था.

Last Updated : Apr 19, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details