ग्वालियर। शहर के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर गंभीर लापरवाही सामने आई है. दो महीने पहले कोविशील्ड का पहला डोज लगवाने वाली महिला को वैक्सीनेशन सेंटर पर कोवैक्सीन का पहला डोज लगा दिया गया. जैसे ही महिला के परिजनों को इसकी जानकारी लगी. परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया. जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया.
ग्वालियर के गोसपुरा इलाके में रहने वाली पूनम देवी चौहान ने 11 अप्रैल को हजीरा सिविल अस्पताल में कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था. दूसरे डोज के लिए वे रविवार को हजीरा सिविल अस्पताल पहुंची थी. यहां उन्होंने मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करवाया, तो उन्हें एक स्लिप देकर वैक्सीनेशन रूम में भेज दिया गया. यह पर्ची लेकर नर्स ने पूनम देवी को कोवैक्सीन का पहला डोज लगवा दिया.
कोविशील्ड के दूसरे डोज की जगह कोवैक्सीन का पहला डोज