मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविशील्ड के दूसरे डोज की जगह लगाया कोवैक्सीन का पहला डोज, महिला के परिजनों ने किया हंगामा

ग्वालियर में कोविशील्ड का दूसरा डोज लगवाने पहुंची महिला को कोवैक्सीन का पहला डोज लगाने का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर काफी हंगामा किया.

f
f

By

Published : Aug 1, 2021, 9:05 PM IST

ग्वालियर। शहर के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर गंभीर लापरवाही सामने आई है. दो महीने पहले कोविशील्ड का पहला डोज लगवाने वाली महिला को वैक्सीनेशन सेंटर पर कोवैक्सीन का पहला डोज लगा दिया गया. जैसे ही महिला के परिजनों को इसकी जानकारी लगी. परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया. जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया.

कोविशील्ड के दूसरे डोज की जगह लगाया कोवैक्सीन का पहला डोज

ग्वालियर के गोसपुरा इलाके में रहने वाली पूनम देवी चौहान ने 11 अप्रैल को हजीरा सिविल अस्पताल में कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था. दूसरे डोज के लिए वे रविवार को हजीरा सिविल अस्पताल पहुंची थी. यहां उन्होंने मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करवाया, तो उन्हें एक स्लिप देकर वैक्सीनेशन रूम में भेज दिया गया. यह पर्ची लेकर नर्स ने पूनम देवी को कोवैक्सीन का पहला डोज लगवा दिया.

कोविशील्ड के दूसरे डोज की जगह कोवैक्सीन का पहला डोज

महिला जब घर पहुंची तो उसके बेटे ने मोबाइल पर आए मेसैज को देखा. इसके बाद उन्हें जानकारी लगी की महिला को कोविशील्ड के दूसरे डोज की जगह कोवैक्सीन का पहला डोज लगा दिया गया है. इसके बाद महिला को घबराहट और चक्कर आने लगे. परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां उन्होंने मामले की शिकायत की तो किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद परिजनों ने मौके पर हंगामा कर दिया.

महिला के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर किया हंगामा

पूनमदेवी ने इस मामले में स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गलत वैक्सीन लगाने और हंगामा होने की जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे थे. हालांकि इस मामले में किसी ने भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details