ग्वालियर।ट्रिपल तलाक पर रोक के बावजूद चंबल रेंज में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है, जहां पीड़िता ने पड़ाव के महिला थाने में देवर और ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ और पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के साथ ही ट्रिपल तलाक देने की शिकायत की है. शिकाय मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फिर सामने आया ट्रिपल तलाक का मामला, महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत - पड़ाव महिला थाने
ट्रिपल तलाक पर रोक के बावजूद चंबल रेंज में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है, जहां पीड़िता ने पड़ाव के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता ने बताया कि ससुर, देवर की हरकतों और पति के दहेज के लालच से तंग आकर वह मायके में आ गई थी, जहां आकर पति ने उसे धमकाया और तीन बार तलाक बोलकर नाता तोड़ लिया, जिसके बाद उसने थाने में शिकायत की है.
थाटीपुर की रहने वाली पीड़िता की शादी चार साल पहले झांसी के रहने वाले आदिल से हुई थी, आदिल नशेबाज है शादी से पहले ससुराल वालों ने नहीं बताया था. निकाह के बाद आदिल आए दिन शराब के नशे में दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगा, जिसका फायदा उठा कर ससुर और देवर ने शारीरिक शोषण करने की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट भी की.