मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप - mp news

ग्वालियर के बहोडापुर इलाके में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई. परिवारवालों ने उसकी हत्या का संदेह जताया है.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Aug 5, 2019, 1:00 PM IST

ग्वालियर। शहर के बहोडापुर इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार के लोगों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. खास बात यह है कि अपने घर में खाना खाने के बाद महिला बैठी हुई थी, तभी उसके पास किसी का फोन आया. उसके बाद महिला घर से निकलकर नीचे पहुंची, जहां कुछ ही देर बाद उसकी लाश पड़ी मिली.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा पहाड़िया पर रुखसाना बेगम रहती हैं. पति इरशाद से विवाद के बाद वह 1 साल से अपने मायके में रह रही थी. परिवारवालों ने बताया कि रुखसाना के पास किसी का फोन आया और वह उससे मिलने घर से निकल गई. जब काफी देर तक महिला नहीं लौटी, तब उसका भाई और भतीजा रुखसाना को ढूंढते हुए नीचे पहुंचे, तो एक चबूतरे पर उसकी लाश पड़ी मिली.


परिवारवालों का यह भी कहना है कि पुलिस को रुखसाना के फोन की जांच करनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि उसे किसने साजिशन फोन करके बुलाया था. फिलहाल बहोड़ापुर पुलिस ने रुखसाना की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details