मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरने पर महिला की मौत, शव को अस्पताल में छोड़ पति फरार - ग्वालियर न्यूज अपडेट्स

ग्वालियर में एक महिला की मौत तीसरे माले से गिरकर हो गई, मृतक महिला का पति उसके शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया, अब महिला की मौत संदिग्ध बनी हुई है.

Jairogya Hospital, Gwalior
जयारोग्य अस्पताल, ग्वालियर

By

Published : Feb 28, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:22 AM IST

ग्वालियर। शहर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गई. मृतक महिला का पति अपनी पत्नी की लाश को अस्पताल में छोड़कर भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस भी उसकी जांच पड़ताल कर वापस लौट गई. घटना सेवा नगर की बताई जा रही है.

महिला की संदिग्ध मौत

ग्वालियर थाना इलाके में सेवा नगर में राकेश चौहान एक किराए के मकान में तीसरे माले पर अपनी पत्नी रानी चौहान के साथ रहता है. गुरुवार दोपहर एक बजे संदिग्ध परिस्थितियों में रानी तीसरी मंजिल से गिर गई. घटना के बाद उसका पति राकेश उसे जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर की बात सुनकर मृतका का पति अस्पताल से ही फरार हो गया. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसके पति का कई घंटों इंतजार किया. पति के अस्पताल नहीं पहुंचने पर पुलिस भी उसको तलाशने के लिए निकल गई. महिला की लाश अस्पताल परिसर में करीब तीन घंटे पड़ी रही, लेकिन कोई भी शव को लेने अस्पताल नहीं पहुंचा. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details