ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने गुरुवार सुबह जमकर हंगामा किया. उसने अपने आप को घर में बंद करके आत्मदाह की कोशिश की, इस दौरान घर के पर्दों में आग लग गई, लेकिन किसी तरह पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर बाहर निकाला. महिला ने अपने सास- ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
विवाहिता ने जमकर मचाया हंगामा, सास- ससुर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप - gwalior news
ग्वालियर में एक महिला ने मकान के विवाद में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान महिला ने अपने आप को आग लगाने की कोशिश भी की. हालांकि पुलिस ने समय रहते महिला को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.
![विवाहिता ने जमकर मचाया हंगामा, सास- ससुर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप Woman created ruckus in house dispute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8575792-thumbnail-3x2-gwl.jpg)
बताया जा रहा है कि, बृजेश शर्मा की पत्नी आरती का अपने सास- ससुर से विवाद चल रहा है. एसडीएम कोर्ट में यह विवाद लंबित था. जहां कोर्ट ने बृजेश शर्मा और उनकी पत्नी आरती शर्मा को मकान से बेदखल किए जाने के आदेश जारी किया है, लेकिन आरती यह मकान खाली करना नहीं चाहती हैं. उसने अपने पति को गायब करने का भी आरोप सास- ससुर पर लगाया है.
महिला के हंगामा करने की खबर के बाद पुलिस मौके पर फायर ब्रिगेड को लेकर पहुंची. किसी तरह महिला को मना कर उससे ताला खुलवाया गया. इस बीच महिला ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़क लिया था और घर के पर्दो में आग लगा दी थी. पुलिस के मुताबिक यह पारिवारिक मामला है और मकान पर कब्जा छोड़ने को लेकर माता- पिता और बेटी- बहू के बीच यह विवाद लंबे समय से चल रहा है.