ग्वालियर।जिले की डबरा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. महिला के पति, सास, ननद-देवर और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग रंग रूप का हवाला देकर उसके माता-पिता से 20 लाख रुपए लाने की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. उसे ससुराल में प्रवेश तक नहीं दिया जा रहा. पीड़िता ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने बताया कि शादी की पहली ही रात ससुराल वालों ने उसका वर्जिनिटी टेस्ट कराया था.
क्या है पूरा मामला ?
ग्वालियर में रहने वाली पीड़ित महिला की शादी करीब डेढ़ साल पहले 20 नवंबर 2019 को डबरा के हिमांशु से हुई. शादी के बाद से ही उसकी सास सुनीता, ननद रिचा, पति हिमांशु श्रीवास्तव, देवर शुभम और ससुर गौतम प्रताड़ित करने लगे. काफी समय तक महिला परेशान रही, और मायके चली गई. कुछ दिन बाद दोबारा जब वह ससुराल पहुंची तो उसे घर के अंदर ही नहीं आने दिया गया.