ग्वालियर। शहर के एमएलबी रोड पर लक्ष्मी बाई समाधि के सामने एक महिला का शख्स को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक महिला शख्स की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही है. महिला जिसे पीट रही है, वो शख्स उसका पूर्व पति है. दोनों के बीच 8 साल पहले तलाक हो चुका है.
महिला का आरोप है कि उसके पिता और भाई को उसका पूर्व पति आए दिन धमकाता है. अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी देता है. महिला जब फूलबाग क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी उसका पूर्व पति पीछा कर रहा था. यह देख महिला ने उसकी तरफ दौड़ लगा दी. महिला से बचने के लिए वो एक टेंपो में सवार हो गया.