मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: तलाकशुदा महिला ने पूर्व पति को बीच सड़क पर चप्पलों से पीटा, मायकेवालों को परेशान करने का आरोप - मारपीट का वीडियो वायरल

एक तलाकशुदा महिला ने अपने पूर्व पति की बीच सड़क पर पिटाई की है. दोनों के बीच 8 साल पहले तलाक हो चुका है. आखिर ये नौबत क्यों आई जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

फोटो

By

Published : Jul 18, 2019, 3:29 PM IST

ग्वालियर। शहर के एमएलबी रोड पर लक्ष्मी बाई समाधि के सामने एक महिला का शख्स को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक महिला शख्स की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही है. महिला जिसे पीट रही है, वो शख्स उसका पूर्व पति है. दोनों के बीच 8 साल पहले तलाक हो चुका है.

बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई

महिला का आरोप है कि उसके पिता और भाई को उसका पूर्व पति आए दिन धमकाता है. अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी देता है. महिला जब फूलबाग क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी उसका पूर्व पति पीछा कर रहा था. यह देख महिला ने उसकी तरफ दौड़ लगा दी. महिला से बचने के लिए वो एक टेंपो में सवार हो गया.

टेंपो से खींचकर पीटा
महिला इतनी आक्रोशित थी कि उसने टेंपो से खींचकर उसे पीट दिया. इस दौरान दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे. बाद में किसी तरह लोगों के समझाने पर दोनों को अलग किया गया.

पूर्व पति पर जानलेवा हमले का आरोप
महिला का कहना है कि 8 साल पहले उसका तलाक हो चुका है, लेकिन अब भी वो उसे परेशान करता है. महिला ने बताया कि उसका पति पहले भी शराब पीकर मारपीट करता था और एक बार जानलेवा हमला भी किया था. महिला के मुताबिक उसके पूर्व पति पर 307 का प्रकरण भी दर्ज है. पिटने वाले शख्स का कहना है कि महिला ने उसका घर बर्बाद कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details