ग्वालियर। सास द्वारा बहू को नौकरी करने से मना करने पर बहू ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर महिला को बाहर निकाला, जिसके बाद मामले को पुलिस ने शांत करवाया. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सास से परेशान बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाया - gwalior mp news
ग्वालियर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि समय रहते ही परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी, जिससे महिला की जान बच गई.
दरसअल महेशपुरा निवासी एक 30 साल की महिला जयविलास पैलेस में कर्मचारी हैं, महिला का भाई भी महल में कर्मचारी है. काम के चलते महिला का अक्सर बाहर रहना पड़ता है, यह बात उसकी सास को पसंद नहीं थी. इसे लेकर आए दिन घर में मतभेद हो रहे थे. इसी के चलते शनिवार को सास ने उसे नौकरी छोड़ने की बात कही, जिसके बाद महिला के पति ने भी अपनी मां की बातों में सहमति देते हुए नौकरी करने का विरोध किया. जिससे नाराज महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या की धमकी देने लगी. वहीं महिला की हरकतें देख उसका भाई उसे रोकने का प्रयास करने लगा, इसी बीच परिजनों ने डायल 100 को कॉल कर घटना की जानकारी दे दी.
वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला गले में फंदा डाल चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा.और डायल 100 ने महिला और उसके परिजन को गिरवाई थाना पहुंचाया, जहां पुलिस समझाइश देकर सुलह करवाई.