मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप - GWALIOR NEWS

ग्वालियर के ठाटीपुर थाने में एक महिला ने पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. युवती का कहना है कि आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति पर रेप का आरोप

By

Published : Nov 4, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 9:47 AM IST

ग्वालियर। भिंड की पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव के पति गजराज जाटव पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने गजराज पर बलात्कार करने के बाद मिलने का दबाव बनाने के लिए फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

ग्वालियर के ठाटीपुर थाना क्षेत्र के दुल्लपुर निवासी महिला ने गजराज जाटव पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी गजराज से फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी. आरोपी ने पहले महिला को नौकरी लगवाने सहित लाखों रुपए देने का लालच देकर उसके साथ दोस्ती की. उसके बाद एक दिन अपने साथ गाड़ी में दोस्त के कमरे पर ले गया और नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया.

पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति पर रेप का आरोप

महिला ने घटना की शिकायत अपने पति से की, उन्होंने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के रसूख के चलते 5 दिनों तक पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की. तंग आकर महिला ने पति के साथ जाकर पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

बता दें कि आरोपी गजराज जाटव का विवादों से गहरा नाता है. गजराज जाटव दो अप्रैल को हिंसा भड़काने के आरोप में फरार था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. बाद में इसे भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके से गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि गजराज की पत्नी भिंड जनपद की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं और काफी लोकप्रिय नेता के तौर पर जानी जाती हैं.

Last Updated : Nov 4, 2019, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details