ग्वालियर।अपनी पत्नी की समस्या से परेशान होकरयुवक ने उसे चिकित्सक को दिखवाया. मेडिकल जांच में पता चला कि युवती का प्राइवेट पार्ट विकसित नहीं है.मेडिकल जांच के दौरान अल्ट्रासाउंड में यह भी पता लगा कि युवती के अंदर बच्चेदानी भी नहीं है. ऐसे में युवक अपनी शादी को खारिज कराने के लिए पिछले आठ सालों से संघर्ष कर रहा है. लेकिन वह अपने मकसद में अभी तक कामयाब नहीं हो सका है.
मामला कुटुंब न्यायालय पहुंचा :कुटुंब न्यायालय ने महिला को मेडिकल बोर्ड के सामने अपना परीक्षण कराने के निर्देश दिए थे. साथ ही उसे जांच में पूरा सहयोग करने के भी आदेश दिए गए थे. लेकिन यह युवती अभी तक मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित नहीं हुई है. इस पर युवक ने विवाह को शून्य घोषित कराने के लिए कोर्ट में कुछ और साक्ष्य पेश करने के लिए अनुमति मांगी है.अब अगली तारीख पर युवक अपनी पत्नी को लेकर कुछ और तथ्य पेश करेगा.