ग्वालियर। भोपाल के रहने वाले युवक पर अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर उसका अश्लील वीडियो बनाने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पत्नी का मायका ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में है.
आरोपी पति ससुरालवालों से 5 लाख रुपए नकद और स्कॉर्पियो की डिमांड कर रहा था. उसने अपनी पत्नी को घर से भी निकाल दिया है. बता दें कि महाराजपुरा इलाके में रहने वाली युवती की शादी 5 साल पहले भोपाल के एक युवक के साथ हुई थी. लड़की के पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा 12 लाख रुपए दहेज देकर शादी की थी, लेकिन इतने में भी युवती के पति और उसके परिवार का मन नहीं भरा. दहेज के लिए लगातार युवती को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.