ग्वालियर। जिले में चौकाने वाला मामला सामने आया है यहां राेज-राेज मारपीट से परेशान पत्नी ने पति का रस्सी से गला घोटकर उसे माैत के घाट उतार दिया. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मृतक की पत्नी से पूछताछ पर उसने अपने पति की हत्या करना कबूल कर लिया, वहीं पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र इलाके के गुठीना गांव में रहने वाले 35 वर्षीय सुल्तान माहाैर की पत्नी रजनी ने सुल्तान की गला घाेंटकर हत्या कर दी, वहीं लाेगाें ने जब सुबह सुल्तान का शव घर में पड़े देखा ताे पुलिस काे इसकी सूचना दी. मामले की सूचना लगते ही पुलिस और फाेरेंसिक एक्सपर्ट दल बल के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां पुलिस काे खटिया पर सुल्तान का शव पड़ा मिला, वहीं उसके गले में रस्सी के निशान भी थे पुलिस ने जब पूछताछ की ताे पहले रजनी घटना काे अंजाम देने से इंकार करने लगी लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की ताे उसने पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया.