मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस बहुत हुआ ! ग्वालियर में मारपीट से तंग आई पत्नी, रस्सी से गला घोंटकर की पति की हत्या - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में पत्नी अपने पति की हर दिन मारपीट से इतनी परेशान हो गई कि तंग आकर उसने पति का गला घोंट दिया, जिसमें पति की मौत हो गई.

wife killed her husband
रस्सी से गला घोंटकर की पति की हत्या

By

Published : Jun 7, 2021, 9:26 AM IST

ग्वालियर। जिले में चौकाने वाला मामला सामने आया है यहां राेज-राेज मारपीट से परेशान पत्नी ने पति का रस्सी से गला घोटकर उसे माैत के घाट उतार दिया. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मृतक की पत्नी से पूछताछ पर उसने अपने पति की हत्या करना कबूल कर लिया, वहीं पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र इलाके के गुठीना गांव में रहने वाले 35 वर्षीय सुल्तान माहाैर की पत्नी रजनी ने सुल्तान की गला घाेंटकर हत्या कर दी, वहीं लाेगाें ने जब सुबह सुल्तान का शव घर में पड़े देखा ताे पुलिस काे इसकी सूचना दी. मामले की सूचना लगते ही पुलिस और फाेरेंसिक एक्सपर्ट दल बल के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां पुलिस काे खटिया पर सुल्तान का शव पड़ा मिला, वहीं उसके गले में रस्सी के निशान भी थे पुलिस ने जब पूछताछ की ताे पहले रजनी घटना काे अंजाम देने से इंकार करने लगी लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की ताे उसने पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया.

यह थी हत्या की वजह

वहीं पूछताछ में पुलिस को रजनी ने बताया कि सुल्तान शराब का आदी था और आए दिन नशे में उसके साथ मारपीट करता था और वह काेई काम नहीं करता था उसने बाहर के कई लाेगाें से कर्जा भी ले रखा था .घटना की रात भी सुल्तान शराब के नशे में घर पहुंचा और फांसी लगाने की काेशिश करने लगा. पत्नी के मुताबिक जब उसे राेका ताे उसने मारपीट शुरू कर दी. खुद काे बचाने के लिए पत्नी ने रस्सी से गला दबाकर सुल्तान की हत्या कर दी.

वहीं पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया, और मृतक की पत्नी रजनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details