ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र में रहने वाले एक कलयुगी पति पर उसकी ही पत्नी ने प्रताड़ित करने और उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि पिछले कुछ समय से वह अपने पति से अलग रह रही थी, तो पति ने उसे वापस बुलाने के लिए ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की है. जिसके बाद महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
पति के खिलाफ पुलिस के पास पहुंची पत्नी, अश्लील फोटो अपलोड करने का लगाया आरोप - defamation allegations
एक कलयुगी पति के खिलाफ पत्नी ने प्रताड़ित करने और उसका अश्लील फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर बदनाम करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं क्राइम ब्रांच ने आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी है.
पीड़िता अपने भाई के साथ क्राइम ब्रांच पहुंची और पति की करतूत के बारे में पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पत्नी का आरोप है कि उसके ससुराल वाले बुरी तरह से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते थे. इससे परेशान होकर वह अपने भाई के पास दिल्ली चली गई थी, लेकिन पति ने उसके कुछ पुराने फोटो को गड़बड़ करके सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसमें उसकी अश्लील तस्वीरें दिखाई दे रही थी. इतना ही नहीं कलयुगी पति ने 12 साल की भतीजी लड़की का भी फोटो सोशल मीडिया पर डाला है.
क्राइम ब्रांच ने पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है और उसके थाना क्षेत्र कि पुलिस को भी सूचित कर दिया है. पत्नी का कहना है कि वह परेशान होकर ग्वालियर से अपने भाई के पास रहने चली गई थी पति द्वारा उसे दबाव में लेने के लिए इस तरह की करतूत की जा रही है.