मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्यारोपी खुलेआम पुलिस को दे रहे चुनौती, तमंचे के साथ अपलोड कर रहे वीडियो-फोटो - Cyber Investigation

पंकज सिकरवार हत्याकांड के आरोपी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और खुलेआम तमंचे के साथ वीडियो अपलोड कर रहे हैं.

पंकज सिकरवार हत्याकांड में क्यों नाकाम दिख रही है ग्वालियर पुलिस

By

Published : Nov 17, 2019, 9:41 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 12:12 PM IST

ग्वालियर। पंकज सिकरवार मर्डर केस को पूरे 4 महीने बीत चुके हैं, इसके बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जबकि आरोपी सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोड कर रहे हैं, पुलिस जांच की बात कह रही है. अब ये देखना होगा कि ग्वालियर पुलिस कब तक आरोपियों तक पहुंचती है.

हत्यारोपी खुलेआम पुलिस को दे रहे चुनौती

सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि यू ट्यूब पर हत्या के आरोपियों ने एक वीडियो शेयर किया है. पंकज सिकरवार हत्याकांड के मुख्य आरोपी परमाल तोमर पर पुलिस ने 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. सीएसपी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यू-ट्यूब पर किस व्यक्ति ने इस वीडियो को अपलोड किया है. ये साइबर इन्वेस्टिंगशन का विषय है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वीडियो किस सोर्स से अपलोड किया गया है.

गैंगस्टर परमाल तोमर और उसके साथियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है, जबकि पंकज सिकरवार की हत्या के बाद से ही परमाल तोमर और अन्य आरोपी सोशल मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड कर शहरी युवाओं को प्रभावित करने में लगे हैं. ताजा वीडियो यू-ट्यूब पर डालने वाले आरोपी परमाल तोमर ने वीडियो में अपने मसलों का हल कारतूस के जरिए करने का गाना अपलोड किया है. वीडियो में हत्या के आरोपी ने पिस्टल के साथ मृतक पंकज सिकरवार और हत्या संबंधित अखबार के फोटो भी शेयर किए हैं. इस पूरे मामले में पुलिस रटारटाया जवाब दे कर इतिश्री कर रही है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details