ग्वालियर। जिले की जिन सोलह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से करैरा सीट भी अहम है, लगातार 2 बार कांग्रेस के कब्जे में रही इस सीट पर इस बार भाजपा पूरा जोर लगा रही है. पिछली बार कांग्रेस से जीते जसमंत जाटव इस बार भाजपा से प्रत्यशी होंगे तो कांग्रेस भी बसपा से कांग्रेस में आने वाले प्रागीलाल जाटव पर दांव खेल सकती है. करैरा में मुद्दों की कमी नहीं है, इन्ही में से एक मुद्दा है बिजली का क्योंकि यहां के किसानों को अभी जरूरत के वक्त बिजली नहीं मिल पा रही है और बिल भी तगड़े आ रहे हैं.
यहां उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियां बिजली के मुद्दे पर जनता के बीच पहुंचेंगी क्योंकि किसानों का मुद्दा है. ये कांग्रेस की माने तो प्रदेश में जब कमलनाथ सरकार बनी थी तो बिजली बिलों से लोगों को राहत मिली थी, यह तो सबको पता है, 100 यूनिट तक का बिल तब 100 रुपए और इससे अधिक यूनिट के बिलों की राशि पचास फीसदी ही लोगों को देना पड़ रहा था, इससे गरीब और मध्यम वर्गीय खुश था, लेकिन जैसे ही प्रदेश की सत्ता भाजपा ने संभाली, बिजली के बिलों में करंट दौड़ने लगा, लोगों को भारी भरकम बिल थमाए जाने लगे, साथ ही कांग्रेस क्षेत्र के किसानों को फसल के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाने की बात कहती नजर आती है और आम जनता बिजली कटौती से त्रस्त है. शहरी क्षेत्र में बिजली दिन भर गायब रहती है,बिजली की बात हो या बिल की इसको लेकर लोग कमलनाथ को याद करते हैं.