ग्वालियर।गांधी प्राणी उद्यान (Gandhi Zoological Park) में सफेद बाघिन (White Tigress) मीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है. जिसमें एक शावक सफेद और दूसरा पीला नजर आ रहा है. मीरा और नर लव के माध्यम से जन्में यह दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है. चिड़ियाघर प्रबंधन इन दोनों नन्हे शावकों की विशेष रूप से निगरानी कर रह है. इन्हें 40 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.
इससे पहले साल 2018 में मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था. जिससे अब गांधी प्राणी उद्यान में बाघों का कुनबा (Tiger Family) लगातार बढ़ता जा रहा है. जो पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. चिड़ियाघर के चिकित्सकों के अनुसार अभी मादा मीरा को हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध, उबले अंडे दिए जा रहे हैं.