ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं एक बार फिर अधर में लटक गई है. राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत खराब होने के चलते इन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है. अब ये परीक्षाएं कब होगी फिलहाल इसकी कोई जानकारी विश्वविद्यालय एवं छात्रों के पास नहीं है.
29 जून से होने वाली परीक्षाओं के लिए अब नए आदेश का इंतजार
जीवाजी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एक बार फिर अधर में लटक गई हैं. राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत खराब होने के चलते इन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया. अब ये परीक्षाएं कब होंगी फिलहाल इसकी कोई जानकारी विश्वविद्यालय एवं छात्रों के पास नहीं है.
राजभवन से ही बदले टाइम टेबल के मुताबिक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं होनी थी, लेकिन राज्यपाल की हालत नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर हैं. इसलिए फिलहाल ये कह पाना मुश्किल है कि, 29 जून से होने वाली परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब कब होंगी. क्योंकि सत्र पहले से ही काफी पिछड़ चुका है. इस मामले में जीवाजी विश्वविद्यालय का कहना है कि, उनकी परीक्षाएं संबंधित सभी तैयारी पूरी है. कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन राजभवन से नई तारीख मिलने के बाद ही परीक्षा होगी.
वहीं पढ़ाई के तनाव और परीक्षाओं को लेकर छात्र अभी भी जूझ रहे हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय की कुछ ही परीक्षाएं हो सकी थी, जबकि कुछ परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, इनमें फाइनल ईयर की परीक्षाएं भी शामिल हैं. लिहाजा छात्रों कोरोना के साथ परीक्षाओं की चिंता सता रही है.