मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: 73 केंद्रों पर शुरू हुई गेहूं खरीदी, किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - procurement of wheat

ग्वालियर में 73 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है. जिसकी जानकारी किसानों को SMS के जरिए दी जा रही है.

wheat procurement started in gwalior
73 केंद्रों पर शुरू हुई गेंहू खरीदी

By

Published : Apr 25, 2020, 1:09 PM IST

ग्वालियर।प्रदेश में भोपाल, इंदौर और उज्जैन के अलावा सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है. ग्वालियर में फिलहाल 73 केंद्रों पर खरीदी शुरू कर दी गई है. जहां एक हजार 925 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं की खरीदी की जा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से पालन किया जा रहा है.

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम

दरअसल, प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से मंडी और सोसायटियों को गेहूं खरीदी के निर्देश दिए थे. हालांकि उस समय यहां खरीदी शुरू नहीं हो सकी थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कम संख्या में किसानों खरीदी केंद्र पर बुलाया जा रहा है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने बताया कि, अनाज का परिवहन 65 फीसदी पूरा कर लिया गया है. अभी खरीदी का पीक सीजन नहीं आया है, क्योंकि कटाई लेट चल रही है.

इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि, सरसों और दूसरी फसलों की खरीदी शासन से आदेश आने के बाद शुरू की जाएगी, जिसके लिए फिलहाल 14 केंद्र गठित कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details