ग्वालियर।जिले में भी गेहूं की खरीदी का काम शुरू हो गया है, खरीदी मंडी के बजाय ग्रामीण और शहरी सीमा से लगी सोसायटियों पर हो रही है. किसानों के पास भोपाल से एसएमएस के जरिए जानकारियां भेजी जा रही है और उन्हें अपनी फसल लेकर संबंधित सोसायटी पर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. फिलहाल किसानों की आमद बेहद कम संख्या में हो रही है. साथ ही जो किसान सोसायटी आ रहे हैं, वे भी कम मात्रा में गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं.
मंडी की बजाए सोसायटियों में शुरू हुई गेहूं की खरीदी, कोरोना के डर से कम पहुंच रहे किसान
ग्वालियर जिले में गेहूं खरीदी का काम मंडी के बजाय ग्रामीण और शहरी सीमा से लगी सोसायटियों में किया जा रहा है. जहां किसान बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं, साथ ही कम मात्रा में गेहूं लेकर जा रहे हैं. प्रशासन की इस व्यवस्था से किसानों ने असंतुष्टि जताई है.
किसानों को मंडी प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि, वे अपनी फसल मंडी में ना लाकर सोसायटी को बेचे. इसलिए मंडी प्रांगण में इन दिनों खरीद के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और चहल-पहल पूरी तरह से गायब है. इक्का-दुक्का किसान एक-दो ट्रॉली लेकर ही सोसायटी पहुंच रहे हैं.
इस संबंध में व्यापारियों ने कहा कि, संबंधित गांव की सोसायटी पर जाने में उन्हें अलग से मजदूरों की व्यवस्था करनी होगी और कैश लेकर भी जाना होगा जो जोखिम भरा काम है. किसान चाहते थे कि, मंडी में ही गेहूं की खरीद शुरू हो, जिससे उन्हें वाहन के इंतजाम, लेबर और टैक्स के लिए अलग से मंडी कार्यालय जाने के झंझट से मुक्ति मिल सके.