भोपाल। प्रदेश में वित्त मंत्री द्वारा सदन में बजट पेश किया गया हैं. इस बजट से हर किसी को खासी उम्मीदें थी, खासकर महिलाओं को महिला सुरक्षा और सम्मान को बटज से खासी उम्मीद थी. अब ऐसे में ये बजट महिलाओं की उम्मीदों पर कितना खरा उतरा हैं, जानते है...
MP BUDGET 2021: महिला बजट में कुछ नया नहीं - मप्र बजट 2021
मप्र बजट सत्र में वित्त मंत्री द्वारा महिला बजट के लिए कोई नई घोषणा नहीं की गई है है, जाने क्या मिला है इस बार महिला बजट में....
![MP BUDGET 2021: महिला बजट में कुछ नया नहीं BUDGET](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10836434-thumbnail-3x2-vd.jpg)
महिला बजट
प्रदेश के हर जिले में महिला पुलिस थाना
वित्तमंत्री ने बजट में महिलाओं की सुऱक्षा के लिए प्रदेश के हर जिले में एक महिला पुलिस थाना शुरू किए जाने की घोषणा की है. इसके माध्यम से महिला अपराधों पर अंकुश लगाने का काम किया जाएगा. साथ ही मुस्कान अभियान के तहत भी लापता बच्चियों को ढूंढने की का अभियान लगातार जारी है.