ग्वालियर। आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म होने को है. 70 साल का इंतजार बस कुछ ही घंटों में खत्म होने को है. फिर अफ्रीकन चीते भारत की सरजमीं पर होंगे. 70 साल बाद यह मौका होगा जब अफ्रीकन चीते भारत आएंगे. उससे भी गौरव की बात यह है कि ये चीते मध्यप्रदेश की धरती पर आएंगे. श्योपुर जिले के कूनो में इन अफ्रीकन चीतों को छोड़ा जाएगा. जिसका कार्यक्रम कल मतलब 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर रखा गया है. शनिवार को पीएम मोदी इन चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे. ईटीवी भारत आपको बताएगा नमीबिया से भारत आने तक चीतों का क्या कैसा शेड्यूल रहेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी के एमपी आने, कूनो में चीते छोड़ने से लेकर उनकी रवानगी तक का कार्यक्रम क्या रहेगा.
चीतों के कूनो आने का शेड्यूल:नामीबिया से चीतों का सफर भारत के लिए शुरू हो चुका है. कल सुबह 6 बजे चीते देश की धरती पर लैंड हो जाएंगे. सबसे पहले सुबह 6 बजे चीतों को ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरबेस पर उतारा जाएगा. जहां विमान से हेलीकॉप्टर में शिफ्ट करने में करीब आधा घंटा लगेगा. इसके बाद 6:30 पर हेलीकॉप्टर ग्वालियर से कूनो अभ्यारण के लिए उड़ान भरेगा. लगभग 7 बजे चीते कूनो पहुंच जाएंगे.
सबसे पहले ग्वालियर एयरवेज आएंगे पीएम मोदी: वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ग्वालियर एयरवेज पर 9:40 पर पहुंचेंगे. 9:45 पर पीएम मोदी सेना के हेलीकॉफ्टर से कूनो अभ्यारण के लिए रवाना होंगे. इसको लेकर महाराजपुरा एयरबेस पर हाई सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. एसपीजी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी.
Welcome Cheetah: नामीबिया से चल दिए चीते, पहले ग्वालियर पहुंचने पर फिर कूनो में होगा स्वागत, देखें ETV BHARAT EXCLUSIVE VIDEO
यह प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 9:45 पर सुबह विशेष विमान से ग्वालियर आगमन होगा.
- 09:40 पर हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे.
- 10:45 से 11:15 बजे चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे.
- 11:30 पर हेलीकॉप्टर से कराहल रवाना होंगे.
- 11:50 पर कराहल पहुंचेंगे.
- 12:00 से 1:00 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे.
- 1:15 तक कराहल से हेलीकॉप्टर से ग्वालियर रवाना.
- 2:15 ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 2:20 बजे दोपहर को ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.