ग्वालियर। कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा दुनिया भर में टूरिज्म क्षेत्र को नुकसान उठाना पड़ रहा है. दुनिया भर के विशेषज्ञ अब इस बात पर मनन कर रहे हैं कि, टूरिज्म इंडस्ट्री को कैसे पुनर्स्थापित किया जाए. इसको लेकर दुनिया भर से वेबिनार के जरिए विशेषज्ञ जुड़ रहे हैं और अपने अनुभव और उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारियों का आदान- प्रदान कर रहे हैं.
टूरिज्म इंडस्ट्री को कोरोना संकट से उबारने की तैयारी, IITTM में किया गया वेबिनार का आयोजन - ग्वालियर कोरोना न्यूज
कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा दुनिया भर में टूरिज्म क्षेत्र को नुकसान उठाना पड़ रहा है. दुनिया भर के विशेषज्ञ अब इस बात पर मनन कर रहे हैं कि, टूरिज्म इंडस्ट्री को कैसे पुनर्स्थापित किया जाए. इसको लेकर दुनिया भर से वेबिनार के जरिए विशेषज्ञ जुड़ रहे हैं
IITTM ग्वालियर
इन दिनों टूरिज्म इंडस्ट्री को दोबारा स्थापित करने की तैयारी जारी है. दरअसल कई देशों की अर्थव्यवस्था टूरिज्म इंडस्ट्री पर ही निर्भर है, ऐसे में टूरिज्म को आकर्षित करने के साथ ही कोरोना महामारी से उपजी चुनौतियों पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. फिलहाल ये तीसरी वेबिनार था, जिसमें 1700 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं अगला वेबिनार 4 जुलाई को होगा.