मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टूरिज्म इंडस्ट्री को कोरोना संकट से उबारने की तैयारी, IITTM में किया गया वेबिनार का आयोजन - ग्वालियर कोरोना न्यूज

कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा दुनिया भर में टूरिज्म क्षेत्र को नुकसान उठाना पड़ रहा है. दुनिया भर के विशेषज्ञ अब इस बात पर मनन कर रहे हैं कि, टूरिज्म इंडस्ट्री को कैसे पुनर्स्थापित किया जाए. इसको लेकर दुनिया भर से वेबिनार के जरिए विशेषज्ञ जुड़ रहे हैं

IITTM Gwalior
IITTM ग्वालियर

By

Published : Jun 27, 2020, 8:55 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा दुनिया भर में टूरिज्म क्षेत्र को नुकसान उठाना पड़ रहा है. दुनिया भर के विशेषज्ञ अब इस बात पर मनन कर रहे हैं कि, टूरिज्म इंडस्ट्री को कैसे पुनर्स्थापित किया जाए. इसको लेकर दुनिया भर से वेबिनार के जरिए विशेषज्ञ जुड़ रहे हैं और अपने अनुभव और उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारियों का आदान- प्रदान कर रहे हैं.

टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ाने की तैयारी
ग्वालियर में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में प्रत्येक शनिवार को अंतरर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस वेबिनार में शनिवार को यूरोपीय देश मेसाडोनिया की टूरिज्म विशेषज्ञ लजुप्का नोमोवस्का जुड़ी. उन्होंने बताया कि, डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी फॉर टूरिज्म रिकवरी आफ्टर कोविड-19 में कैसे चुनौतियों से सरवाइव किया जा सकता है. भारत सहित दुनिया के तमाम देश कोविड-19 से जूझ रहे हैं.

इन दिनों टूरिज्म इंडस्ट्री को दोबारा स्थापित करने की तैयारी जारी है. दरअसल कई देशों की अर्थव्यवस्था टूरिज्म इंडस्ट्री पर ही निर्भर है, ऐसे में टूरिज्म को आकर्षित करने के साथ ही कोरोना महामारी से उपजी चुनौतियों पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. फिलहाल ये तीसरी वेबिनार था, जिसमें 1700 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं अगला वेबिनार 4 जुलाई को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details