ग्वालियर। जिले में कोरोना अवधि में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा कैसे अच्छी रह सके, इसको लेकर एक वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर उमा तुली और अंतरराष्ट्रीय तैराक सत्येंद्र लोहिया मौजूद थे. इसके अलावा देश के 10 राज्यों के प्रतिभागियों ने इस वेबिनार में शिरकत की.
महिला समाज सेवी उमा तुली ने कहा कि शासन दिव्यांग लोगों के उत्थान के लिए कई नीतियां बनाता है, आरपीडब्ल्यूडी एक्ट और नई शिक्षा नीति में इसका उल्लेख भी है, लेकिन नीतियों के सही क्रियान्वयन नहीं होने के कारण दिव्यांगों को पूरा लाभ नहीं मिल पाता है और वो देश के विकास में अपना योगदान नहीं कर पाते हैं. इसलिए आवश्यकता है दृष्टिकोण में बदलाव की.