ग्वालियर। जिले में जल संकट से जूझ रहे ग्वालियर वासियों के लिए जल संसाधन विभाग ने एक नया प्लान तैयार किया है, जिसके तहत कूनो नदी से ग्वालियर के साथ-साथ भिंड, मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी को पानी मुहैया कराने का प्लान है.
ग्वालियर की प्यास बुझाने के लिए चंबल नदी से पानी लाना पड़ता था, ऐसे में ये प्लान सफल हो जाता है तो इससे निजात मिल जाएगी. कूनो नदी चंबल की सहायक नदी है, जिसमें पानी की मात्रा लगभग 800 एमसीएम है, ये नदी गुना, शिवपुरी और मुरैना से होकर गुजरती है और ये पोहरी-शिवपुरी रोड को क्रॉस करती है. जल संसाधन विभाग यहां के 300 एमसीएम पानी की क्षमता वाला बैराज बनाने का प्लान कर रहा है.
बैराज से पानी को आसानी से लिफ्ट कर पार्वती व आसन नदी तक ले जाया जा सकता है. ये प्रोजेक्ट ग्वालियर की पानी की समस्या हल करने में काफी मददगार साबित होगा, इसके अलावा ग्वालियर के आसपास के सभी बांधों-स्वर्णरेखा नदी को पानी से भरा जा सकेगा.