मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने नगर निगम कमिश्नर से मांगा इस्तीफा, प्रदर्शन की दी चेतावनी - ग्वालियर

ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान सैकड़ों महिलाओं ने नगर निगम कमिश्नर का घेराव कर दिया. पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने कमिश्नर से साफ शब्दों में कहा है कि वह पानी दें या फिर अपने पद से इस्तीफा दे दें.

महिलाओं ने नगर निगम कमिश्नर से मांगा इस्तीफा

By

Published : Jun 11, 2019, 11:54 PM IST

ग्वालियर| प्रदेश के कई जिले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है. आज ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान सैकड़ों महिलाओं ने नगर निगम कमिश्नर का घेराव कर दिया. पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने कमिश्नर से साफ शब्दों में कहा है, कि वह पानी दें या फिर अपने पद से इस्तीफा दे दें.

महिलाओं ने नगर निगम कमिश्नर से मांगा इस्तीफा

इतना ही नहीं महिलाओं ने चेतवानी देते हुए ये भी कहा कि यदि आने वाले मंगलवार से पहले पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वो निगम कार्यालय में मटके फोड़ कर अपना विरोध दर्ज कराएंगी.

  • ग्वालियर के वार्ड नंबर 4 और 8 में लोग बीते 2 महीने से पानी की समस्या से परेशान है.
  • आए दिन पानी की समस्याओं को लेकर शहर भर में हंगामा होता है, इसके बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा.
  • नगर निगम कमिश्नर संदीप माखिन ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को शांत कर आश्वासन दिया की जल्द ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा.
  • कमिश्नर ने कहा की जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या आ रही है, उन क्षेत्रों में अमृत योजना का काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details