मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंदे पानी का सैंपल लेने आधी रात को बाहर निकले मंत्री प्रद्युम्न सिंह, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी - कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई. वे गंदे पानी का निरीक्षण करने लोगों के घर आधी रात को पहुंचे थे.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

By

Published : May 20, 2019, 1:19 PM IST

ग्वालियर। शहर में गंदे पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है. आए दिन कॉलोनियों से गंदे पानी की शिकायतें मिल रही हैं. बीती रात मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के किलागेट और जगनपुरा में लोगों के घर जाकर पानी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि पानी गंदा किस तरह से आ रहा है.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह लोगों ने सुनाई खरी-खोटी


मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गंदे पानी की इस समस्या को हल करने का भरोसा भी दिया है. इन दिनों ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की सभी कॉलोनी और बस्तियों में लगे नलों से गंदा पानी आ रहा है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बावजूद समस्या जस की तस है.


बीती रात ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मंत्री जैसे ही स्थानीय लोगों के बीच पहुंचे, तो जनता ने अपना रोष प्रकट किया और नेताजी को खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान उन्होंने पीएचई विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई. बता दें कि विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर गंदे पानी की समस्या को उठाकर विधानसभा चुनाव जीते थे. हालांकि उन्होंने अब दावा किया है कि वह हर हाल में गंदे पानी की समस्या दूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details