ग्वालियर।गर्मी बढ़ते ही जिले में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. फिलहाल स्थिति यह है कि शहर के 66 से ज्यादातर वॉर्डों में बोरिंग के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा शहर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला, तिघरा बांध से भी पानी की सप्लाई जारी है. जबकि उपनगर ग्वालियर के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में वॉटर टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं चिंता का विषय यह भी बना हुआ है कि बढ़ती गर्मी से तिघरा का वाटर लेवल भी सामान्य लेवल से कम होता जा रहा है. जिस वजह से पेहसारी बांध से पानी को लिफ्ट करके यहां लाए जाने की योजना पर काम चल रहा है. नगर निगम ने इसपर तेजी से काम भी शुरू कर दिया है.
2 साल से पूरा नहीं भरा तिघरा बांध
पिछले 2 साल से शहर की लाइफ लाइन तिघरा बांध पूरी तरह से नहीं भर पा रहा है. दो साल से डैम में एक से 2 फीट की कमी रह जाती है. तिघरा बांध से पेयजल के अलावा सिंचाई के लिए भी पानी की आपूर्ति होती है. बांध में कई जगह लीक भी है, जिससे पानी बर्बाद होता है. हालांकि जल संसाधन विभाग ने इन छोटे-मोटे लीक को जल्द दुरुस्त करने की बात कही है. लेकिन मानसून आने तक शहर में पानी को लेकर विकराल समस्या हो जाती है. पहले हाईकोर्ट के आदेश पर रोजाना पानी की सप्लाई शुरू की गई थी. जबकि तिघरा पूरी तरह नहीं भरा था. पूर्व में 1 दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जाती रही है.