मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में गर्मी के बीच जल संकट, तिघरा का जलस्तर भी गिरा - तिघरा डैम ग्वालियर

गर्मी आते ही ग्वालियर के कई इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. इस बार भी कुछ ऐसी ही स्थिति शहर में बनी हुई है. तिघरा डैम का जलस्तर घटने से पानी की परेशानी खड़ी हो गई है. अब पोहसारी डैम से पानी लिफ्ट कर तिघरा डैम तक लाया जाएगा.

water level of tighra dam goes down people suffering from water crisis in gwalior
गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू

By

Published : May 13, 2021, 10:37 AM IST

ग्वालियर।गर्मी बढ़ते ही जिले में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. फिलहाल स्थिति यह है कि शहर के 66 से ज्यादातर वॉर्डों में बोरिंग के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा शहर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला, तिघरा बांध से भी पानी की सप्लाई जारी है. जबकि उपनगर ग्वालियर के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में वॉटर टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं चिंता का विषय यह भी बना हुआ है कि बढ़ती गर्मी से तिघरा का वाटर लेवल भी सामान्य लेवल से कम होता जा रहा है. जिस वजह से पेहसारी बांध से पानी को लिफ्ट करके यहां लाए जाने की योजना पर काम चल रहा है. नगर निगम ने इसपर तेजी से काम भी शुरू कर दिया है.

तिघरा का जलस्तर कम, पेहसारी डैम से लाएंगे पानी

2 साल से पूरा नहीं भरा तिघरा बांध

पिछले 2 साल से शहर की लाइफ लाइन तिघरा बांध पूरी तरह से नहीं भर पा रहा है. दो साल से डैम में एक से 2 फीट की कमी रह जाती है. तिघरा बांध से पेयजल के अलावा सिंचाई के लिए भी पानी की आपूर्ति होती है. बांध में कई जगह लीक भी है, जिससे पानी बर्बाद होता है. हालांकि जल संसाधन विभाग ने इन छोटे-मोटे लीक को जल्द दुरुस्त करने की बात कही है. लेकिन मानसून आने तक शहर में पानी को लेकर विकराल समस्या हो जाती है. पहले हाईकोर्ट के आदेश पर रोजाना पानी की सप्लाई शुरू की गई थी. जबकि तिघरा पूरी तरह नहीं भरा था. पूर्व में 1 दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जाती रही है.

पानी के लिए खतरों से खेलते लोग: बूंद-बूंद की किल्लत! वादे बने चुनावी जुमले

पोहसारी से तिघरा डैम में पानी होगा लिफ्ट

नगर निगम कमिश्नर ने जानकारी दी कि जल्द ही पेहसारी डैम से तिघरा में पानी को लिफ्ट किया जाएगा. खास बात यह है कि किला तलहटी में बसी कई बस्तियों में 12 महीने पानी की किल्लत रहती है. यहां लोगों को नीचे से ऊंचाई पर पानी ले जाना पड़ता है. इसी तरह कई पहाड़ी इलाकों में वॉटर टैंकर से पानी की सप्लाई होती है. वहीं कई जगह बोरिंग से भी पानी सप्लाई किया जा रहा है. नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि फिलहाल चिंता करने की बात नहीं है. पोहसारी डैम से पानी लाकर शहर में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. नगर निगम ने इसके लिए तेजी से काम भी शुरू कर दिया है. वहीं पोहसारी डैम का पानी भी तिघरा डैम में लिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details