ग्वालियर। अभी देशभर में पूरे तरीके से गर्मी ने अपनी आमद भी नहीं दी है, और उससे पहले ही ग्वालियर में जल संकट खड़ा हो गया है. ग्वालियर वासियों की प्यास बुझाने वाली इकलौते तिघरा डैम में अब इतना ही पानी बचा है, जिससे अगले 3 जुलाई तक ही लोगों की प्यास बुझा सकेगी. लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से तिघरा डैम का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है. पानी की कमी को देखते हुए ग्वालियर नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के चलते अब शहर के लोगों को हर रोज नहीं बल्कि एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाएगा.
- एक दिन छोड़कर दिया जाएगा पानी
नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा का कहना है कि दूसरे जल स्रोतों से पानी लाकर तेघरा में छोड़ा जाएगा ताकि जल संकट का असर लोगों पर न पड़े. वही जल संकट बढ़ता देख नगर निगम और पीएचई विभाग शहर के सभी इलाकों में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई की कल से योजना तैयार कर रहा है. जहां पानी नहीं पहुंचेगा उन स्थानों के लिए 41 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है.