ग्वालियर। लॉकडाउन में मिली राहत के बाद लोग घरों से तो बाहर निकलने लगे हैं. लेकिन बाहर निकलने पर चुभती गर्मी के बीच प्यास बुझाने के लिए कोई भी साधन नजर नहीं आ रहा है. यही वजह है कि अब कोरोना बीमारी के साथ ही डिहाइड्रेशन के रोगी भी बढ़ते जा रहे हैं.
ग्वालियर शहर में नगर निगम द्वारा 12 वाटर एटीएम शुरू किए गए थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद इनका मेंटेनेंस शुरू नहीं हुआ और यही कारण है कि बढ़ते तापमान के बीच यह वाटर एटीएम भी बंद पड़े हुए हैं.
लोगों का मानना है कि कोरोना संक्रमण के चलते पहले की तरह एनजीओ, सामाजिक संस्थान के लोग अब प्याऊ नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में प्यास बुझाने का एकमात्र सहारा वाटर एटीएम हैं, जो कि बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में जिम्मेदार अधिकारी यदि इन्हें शुरू कर दें, तो आम जन काफी हद तक राहत मिल सकेगी.
इस समस्या को जब ग्वालियर कलेक्टर कौशल विक्रम सिंह के संज्ञान में लाया गया तो उनका कहना था कि वह नगर निगम कमिश्नर को इसके लिए निर्देश देंगे कि अगर वाटर एटीएम बंद पड़े हैं तो उन्हें तत्काल चालू किया जाए.