मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के शिलालेख पर पोती गई कालिख, चौकीदार ने दर्ज कराई शिकायत - Police Station Incharge

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के शिलालेख पर कालिख पोतने पर समाधि स्थल के चौकीदार के शिकायत करने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई

By

Published : Nov 21, 2019, 3:12 PM IST

ग्वालियर। पड़ाव स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई के शिलालेख पर कालिख पोतने पर समाधि स्थल के चौकीदार राजेश कुशवाह ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के शिलालेख पर पोती गई कालिख

खास बात यह है कि मौके पर पुलिस और सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे लेकिन हिंदू सेना के लोगों को नहीं रोका गया. शिलालेख को करीब 4 महीने पहले प्रदेश के पुरातत्व विभाग ने लगवाया था. वहीं सीएसपी रजत सकलेचा के मुताबिक वीडियोग्राफी के परीक्षण के बाद आरोपियों को नामजद किया जाएगा.

थाना प्रभारी के बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई के शिलालेख पर कालिख पोतने पर समाधि स्थल के चौकीदार राजेश कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुरातत्व सर्वेक्षण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बता दें कि हिंदू सेना के कुछ सदस्यों ने शिलालेख में महारानी लक्ष्मीबाई को अंग्रेजों का मित्र बताए जाने और जनरल ह्यूरोज को सर की उपाधि से विभूषित करने पर शिलालेख पर स्याही पोत दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details