मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा देकर जेल से भागा वांटेड अपराधी, 6 साल से अवैध शराब के धंधे में था लिप्त - वांटेड आरोपी जेल से फरार

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद वांटेड अपराधी ग्वालियर के कंपू थाने से फरार हो गया है. पुलिस वांटेड आरोपी की तलाश कर रही है.ट

Wanted criminal escaped from jail by dodging the police IN GWALIOR
पुलिस को चकमा देकर जेल से भागा वांटेड अपराधी

By

Published : Jun 9, 2021, 3:22 AM IST

ग्वालियर।पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद वांटेड अपराधी ग्वालियर के कंपू थाने से फरार हो गया है. संतरी को चकमा देकर वह सुबह-सुबह भाग निकला. बताया जा रहा है कि आरोपी 6 साल से अवैध शराब के धंधे में लिप्त था. हालांकि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका पीछा भी किया. लेकिन आरौपी गलियों में जा घुसा और फरार हो गया.

यह है पूरा मामला

दअरसल कंपू थाना क्षेत्र के पिछोरियों की पहाड़ियां में रहने वाला मुनीर खां 41 अवैध शराब के धंधे में वांटेड था. उसे करीब 6 साल से पुलिस तलाश रही थी. मुनीर जेब काट का माहिर है. रविवार रात को जयरोग्य अस्पताल में हवलदार भूपेंद्र भंडारी की नजर में फरार वारंटी आया तो उसे धर दबोच लिया. जिसके बाद उसे हवालात में बैठाया गया. सुबह थाने पर फोर्स कम थी, जिसका फायदा आरोपी ने उठाया. आरोपी मुनीर ने संतरी सुनील कुमार से कहा कि उसे नित्यक्रिया के लिए जाना है, इसलिए उसे हवालात से बाहर निकाल दिया. इसके बाद जब संतरी वापस आरोपी को हवालात में बंद करने ले जा रहा था, तब उसने भूख लगने का हवाला दिया. संतरी सुनील ने उसे बरामदे में बैठाकर खाने को दिया.

थोड़ी देर बाद संतरी सुनील बाथरूम चले गए, जिसका फायदा उठाकर वारंटी मुनीर ने इसका फायदा उठाया. और अचानक तेज दौड़ लगा दी. हालांकि जब संतरी ने उसे भागता हुआ देखा, तो उसने हल्ला मचाया. इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी आरोपी को दबोचने के लिए पीछे दौड़े, लेकिन मुनीर उन्हें चकमा देकर जवाहर कॉलोनी की गलियों में घुस गया और भाग निकला.

चकमा देकर जेल से भागा वांटेड अपराधी

पन्ना में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, प्रेम संबंध को लेकर उतारा मौत के घाट, नाबालिग समेत दो आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने काफी देर तक गलियों में आरोपी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस कस्टडी से फरार होने की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ धारा-224 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details