ग्वालियर।पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद वांटेड अपराधी ग्वालियर के कंपू थाने से फरार हो गया है. संतरी को चकमा देकर वह सुबह-सुबह भाग निकला. बताया जा रहा है कि आरोपी 6 साल से अवैध शराब के धंधे में लिप्त था. हालांकि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका पीछा भी किया. लेकिन आरौपी गलियों में जा घुसा और फरार हो गया.
यह है पूरा मामला
दअरसल कंपू थाना क्षेत्र के पिछोरियों की पहाड़ियां में रहने वाला मुनीर खां 41 अवैध शराब के धंधे में वांटेड था. उसे करीब 6 साल से पुलिस तलाश रही थी. मुनीर जेब काट का माहिर है. रविवार रात को जयरोग्य अस्पताल में हवलदार भूपेंद्र भंडारी की नजर में फरार वारंटी आया तो उसे धर दबोच लिया. जिसके बाद उसे हवालात में बैठाया गया. सुबह थाने पर फोर्स कम थी, जिसका फायदा आरोपी ने उठाया. आरोपी मुनीर ने संतरी सुनील कुमार से कहा कि उसे नित्यक्रिया के लिए जाना है, इसलिए उसे हवालात से बाहर निकाल दिया. इसके बाद जब संतरी वापस आरोपी को हवालात में बंद करने ले जा रहा था, तब उसने भूख लगने का हवाला दिया. संतरी सुनील ने उसे बरामदे में बैठाकर खाने को दिया.