मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति की हत्या के झूठे आरोप में तीन साल तक जेल में रही पत्नी, बाइज्जत बरी होने के बाद भटक रही महिला - GWALIOR NEWS

ग्वालियर में अपने पति की हत्या के झूठे आरोप में जेल में रही महिला के सामने जेल से निकलने के बाद छत की समस्या हो गई है. महिला ने अपने दो बच्चों के लिए घर और अपने काम के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

Wandering woman after being exonerated
बाइज्जत बरी होने के बाद भटक रही महिला

By

Published : Feb 7, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 3:19 PM IST

ग्वालियर।पति की हत्या के आरोप में एक महिला तीन साल जेल की सलाखों के पीछे रही, कोर्ट ने जांच के दौरान महिला को बेगुनाह पाया और आखिर उसे बरी कर दिया. जेल से बाहर आने के बाद महिला ससुराल जा नहीं सकती, तो मायके में कोई है नहीं. दो बच्चों की मां को फिलहाल एक एनजीओ ने पनाह दी है, लेकिन ये महिला अपने दो बच्चों के लिए सीएम कमलनाथ से छत और काम देने की गुहार लगाई है.

पति की हत्या के झूठे आरोप में तीन साल तक जेल में रही पत्नी


एक एनजीओ में पनाह लेने वाली इस महिला की दास्तान बेहद दुखद है. अपने दो बच्चों के साथ आज इस महिला को अपनी जिंदगी अंधेरे में नजर आ रही है. क्षमा नाम की ये महिला यूपी के फिरोजाबाद की रहने वाली है, करीब 10 साल पहले क्षमा की शादी बंटी शाक्य के साथ हुई थी. क्षमा बंटी के साथ मुरैना जिले के गुर्जा का पुरा गांव में रहती थी.


5 मार्च 2017 को क्षमा जौरा के पास ही अपनी बहन के घर थी, उसी दिन सुबह के वक्त किसी ने पति बंटी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी, पुलिस ने क्षमा को फोन कर बुलाया और फिर उसे पति की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उसके दो बच्चे भी जेल की देखरेख में आ गए.


जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो अदालत ने पाया कि क्षमा बेगुनाह है, लिहाजा उसे बाइज्ज़त बरी कर दिया. लेकिन तब तक उसकी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी. जब क्षमा जेल से बाहर आई तो उसे सिर छुपाने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में एक समाजसेविका हनीप्रीत ने उसे सहारा दिया है. वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग अब क्षमा को आश्रय और रोजगार देने की बात कह रहा है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details