मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस मंदिर में भगवान के भोग के लिए करना पड़ता है सालों का इंतजार, अभी कटवाई रसीद तो 2023 में आयेगा नंबर - श्रद्धालू,

मंदिरों में पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगना तो आम बात है, लेकिन जब भोग लगाने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़े तो यह थोड़ा अजीब लगता है. कुछ ऐसा ही मामला है ग्वालियर स्थित साईं मंदिर का जहां भक्तों को भोग लगाने के लिए दिन और महीने नहीं बल्कि सालों का इंतजार करना पड़ता है.

साईं मंदिर

By

Published : Feb 2, 2019, 2:54 PM IST

ग्वालियर। मंदिरों में पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगना तो आम बात है, लेकिन जब भोग लगाने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़े तो यह थोड़ा अजीब लगता है. कुछ ऐसा ही मामला है ग्वालियर स्थित साईं मंदिर का जहां भक्तों को भोग लगाने के लिए दिन और महीने नहीं बल्कि सालों का इंतजार करना पड़ता है.

ग्वालियर के साई मंदिर में सुबह-शाम भोग लगाए जाते हैं. साईं भक्त मंडल ट्रस्ट द्वारा भोग लगवाने वाले भक्तों की तीन सौ एक रुपए की रसीद काटी जाती है. बतां दें कि इस समय जिन भक्तों से रसीद काटे गये हैं उनके भोग लगाने के लिए नवंबर 2022 से जुलाई 2023 तक का इंतजार करना पड़ेगा. मंदिर के ट्रस्टी अध्यक्ष के मुताबिक जिन भक्तों ने 3 साल पहले भोग की रसीद कटवाई है.

साईं मंदिर

उन्होने बताया कि भक्तों को एक दिन पहले भोग के लिए सूचना दी जाती है. उनके घर लंच बॉक्स मंगवाते हैं. साईं मंदिर में भक्तों को फोन कर उनका नंबर आने की तारीख बताते हैं. भोग मंदिर की रसोई में ही शुद्ध घी से तैयार किया जाता है. चांदी के बर्तन में बाबा को भोग परोसा जाता है. साईं बाबा मंदिर को भोग लगाने के लिए भक्तों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. हालांकि विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यह सच है आपको मंदिर में भोग लगाने के लिए तीन साल का इंतजार करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details