ग्वालियर।सीबीआई की विशेष कोर्ट ने बहुचर्चित व्यापमं घोटाले के एक मामले में तीन लोगों को चार साल की सजा से दंडित किया है. तीनों पर करीब 40 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है. सीबीआई के अधिवक्ता चंद्रपाल के मुताबिक राजस्थान के रहने वाले श्रवण कुमार ने वन आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में आवेदन किया था. ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित एक निजी महाविद्यालय में तीन मार्च 2013 परीक्षा आयोजित हुई थी. Vyapam Scam forest constable exam
सॉल्वर परीक्षा देता पकड़ा गया :इस परीक्षा में श्रवण कुमार की जगह सॉल्वर संतोष शर्मा परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया था. उसे फोटो मिसमैच और हस्ताक्षर में अंतर के चलते पर्यवेक्षकों ने पकड़ा था. झांसी रोड थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में सीबीआई ने जांच की थी और इस प्रकरण में मुख्य आरोपी श्रवण कुमार, संतोष शर्मा और मिडिलमैन रणवीर सिंह के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में चालान पेश किया गया था. Vyapam Scam forest constable exam