ग्वालियर। 28 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. ग्वालियर की तीन विधानसभाओं में मतदान जारी है. सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि, मतदान शुरू होते ही महिला, पुरुष और युवा मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. कोर्णाक को देखते हुए पोलिंग बूथों पर खासा इंतजाम किया गया है. सभी मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मतदान कर रहे हैं.
मतदाताओं को मास्क और ग्लब्स पहन कर ही प्रवेश दिया जा रहा है. उससे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज किया जा रहा है. ग्वालियर जिले की 2 विधानसभा ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर शहरी इलाके में है, इस वजह से सुबह के वक्त अधिकारी और कर्मचारी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. साथ ही सुबह के वक्त महिलाएं भी सबसे ज्यादा पोलिंग बूथ पर देखी जा रही है.
ग्वालियर के मतदाता
ग्वालियर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 81 हजार 321 है. जिनमें 1 लाख 51 हजार 056 पुरुष मतदाता हैं, तो वहीं 1 लाख 30 हजार 265 महिला मतदाता हैं. जो उपचुनाव में अपने नए विधायक का चयन करेंगे.
ग्वालियर विधानसभा सीटः चेहरा वही निशान नया, दांव पर है सिंधिया के सच्चे सिपाही की साख