ग्वालियर। भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मोची ओली अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की है. बेहद संकरे इलाकों में चल रहे कारोबार और आगजनी की संभावित घटना को देखते हुए सांसद ने कहा है कि नगर निगम को इस बारे में कार्य योजना बनाने की जरूरत है.
पीड़ितों से मुलाकात के बाद सांसद ने इस बारे में नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया है कि वे संकरे इलाकों में चलने वाले कारोबार की सुरक्षा को सुनिश्चित करें और ऐसे इलाकों में जहां फायर ब्रिगेड भी नहीं जा सकती है, वहां हाइड्रेंट लगाकर एक अलग से पानी की लाइन डाली जाए ताकि विपरीत परिस्थितियों में इस हाइड्रेंट के पानी से आग पर तुरंत काबू पाया जा सके.