मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने कहा- कमलनाथ सरकार के पास नहीं है कोई प्लानिंग, बीजेपी के निगम मंडलों में दखल दे रही मंत्री, विधायक

ग्वालियर से बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा है कि कांग्रेस के मंत्री, विधायक, बीजेपी शासित निगम मंड़लों में दखल दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार के अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे कदमों को भी क्रांतिकारी बताया.

By

Published : Sep 28, 2019, 7:40 PM IST

विवेक नारायण शेजवलकर

ग्वालियर। बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कमनलाथ सरकार द्वारा मेयर और अध्यक्षों के चुनाव का फैसला पार्षदों द्वारा लिए जाने पर सवाल खड़े किे गए हैं. शेजवलकर ने कहा कि इस फैसले से सरकार के मंत्री, विधायक भाजपा साशित निगम, मंड़लों में किसी भी हद तक जा कर दखल दे रहे हैं.

विवेक नारायण शेजवलकर

मंत्री सज्जन सिह वर्मा के एक बायन पर का जबाव देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि, सज्जन सिंह अपने कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों को देखें, जो बीजेपी के निगम मंड़लों में दखल दे रहे हैं और किसी भी स्तर तक जा कर काम को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस सराकर और उसके लोगों के पास न तो कोई विजन है और न ही प्लानिंग, वो बस अपनी अपना चलाने में लगे है. विधायक अपने ही सरकार और अधिकारियों की बखियां उधेड़ने में लगे हैं. अगर सरकार के पास विजन और प्लानिंग होती तो प्रदेश की स्थिती बेहतर बन सकती है, पर इस सरकार में ऐसी कोई स्थिती बनती नहीं दिख रही है.

मोदी सरकार उठा रही है जरुरी कदम
शेजवलकर ने कहा है कि ऐसे समय में जबकि अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर चीन अमेरिका के विवाद की परछाई पड़ रही है, केंद्र सरकार को टैक्स जीएसटी की दरों में कमी किए जाने से निवेशक भारत की तरफ आकर्षित होंगे, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, साथ ही देश रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा देश पर अंतरराष्ट्रीय मंदी की छाया है. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री लगातार ऐसे प्रयास कर रहे हैं, जिससे देश की अर्थ व्यवस्था को सुधारा जा सके. कारपोरेट टैक्स में कमी उद्योगों और इंटरप्रम्योश के लिए बूस्टक का काम करेगी. देश में नैकरियां बढ़ेगी साथ ही इससे पूंजी निवेश बढ़ने की आशा जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details