मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

corona alert: ग्वालियर हाईकोर्ट में virtual हियरिंग पर जोर - टीका

ग्वालियर हाईकोर्ट ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल हियरिंग पर जोर दिया है. हालांकि अतिरिक्त महाधिवक्ता ने यह भी साफ किया है कि नेट की कनेक्टिविटी नहीं मिलने और आवाज सही तरीके से सुनाई नहीं देने पर फिजिकल हियरिंग का ऑपशन है.

virtual hearing in gwalior highcourt due to corona
ग्वालियर हाईकोर्ट में virtual हियरिंग

By

Published : Apr 6, 2021, 10:40 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के दूसरे महानगरों की तरह अब ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले छह दिनों में ही 700 से ज्यादा लोग संक्रमित मिल चुके हैं. हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता ने वर्चुअल सुनवाई के लिए अधिवक्ताओं को आगे आने का आग्रह किया है. अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि फिजिकल सुनवाई भले ही शुरू हो चुकी है. वर्चुअल हियरिंग से जितना संभव हो सके अधिवक्ता उसमें हिस्सा लें.

जिले में फिर से पैर पसरता कोरोना

कोरोना के कारण अतिरिक्त महाधिवक्ता अधिवक्ताओं को कोर्ट न आने के बजाए वर्चुअल सुनवाई के लिए आग्रह किया है. इससे कोरोना गाइड लाइन का भी पालन हो जाता है.अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी ने कहा है कि प्रदेश में शासकीय अधिवक्ता इस तरह की पहल करेंगे तो यह अधिवक्ताओं और विधिक अधिकारियों के हित में होगा . मंगलवार को हाईकोर्ट परिसर में अतिरिक्त महाधिवक्ता ने अपने चेंबर से ही वर्चुअल हियरिंग के जरिए सरकार की ओर से पैरवी की.

अतिक्रमण को लेकर HC में सुनवाई, कोर्ट ने कलेक्टर को दिए जांच के आदेश

वर्चुअल हियरिंग से कोरोना गाइडलाइन का पालन

उन्होंने साफ किया कि अधिवक्ताओं को नेट की कनेक्टिविटी नहीं मिलने और आवाज सही तरीके से सुनाई नहीं देने पर फिजिकल हियरिंग का भी अधिवक्ताओं के पास दूसरा विकल्प है. लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसको देखते हुए कहा नहीं जा सकता कि फिजिकल हियरिंग कब तक चलेगी. एक बार फिर इस पर विराम लग सकता है. इसलिए जहां तक हो अधिवक्ता फिजिकल हियरिंग से बचें और वर्चुअल हियरिंग में ही अपना फोकस करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details