ग्वालियर। प्रदेश के दूसरे महानगरों की तरह अब ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले छह दिनों में ही 700 से ज्यादा लोग संक्रमित मिल चुके हैं. हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता ने वर्चुअल सुनवाई के लिए अधिवक्ताओं को आगे आने का आग्रह किया है. अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि फिजिकल सुनवाई भले ही शुरू हो चुकी है. वर्चुअल हियरिंग से जितना संभव हो सके अधिवक्ता उसमें हिस्सा लें.
जिले में फिर से पैर पसरता कोरोना
कोरोना के कारण अतिरिक्त महाधिवक्ता अधिवक्ताओं को कोर्ट न आने के बजाए वर्चुअल सुनवाई के लिए आग्रह किया है. इससे कोरोना गाइड लाइन का भी पालन हो जाता है.अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी ने कहा है कि प्रदेश में शासकीय अधिवक्ता इस तरह की पहल करेंगे तो यह अधिवक्ताओं और विधिक अधिकारियों के हित में होगा . मंगलवार को हाईकोर्ट परिसर में अतिरिक्त महाधिवक्ता ने अपने चेंबर से ही वर्चुअल हियरिंग के जरिए सरकार की ओर से पैरवी की.