मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लव जिहाद मामला: जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस, जम्मू कश्मीर पुलिस से साधा संपर्क - ग्वालियर की युवती लव जिहाद का शिकार

ग्वालियर की एक युवती लव जिहाद का शिकार हुई है. युवती का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो युवती ने जम्मू कश्मीर के सोरनकोट से सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. युवती वीडियो में ग्वालियर जाने के लिए पुलिस और लोगों से मदद मांग कर रही है. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

Love jihad case
लव जिहाद मामला

By

Published : Aug 17, 2020, 9:49 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर की एक युवती के लव जिहाद मामले में ग्वालियर पुलिस ने अब जम्मू पुलिस से संपर्क साधा है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. वहीं जम्मू कश्मीर में पहले ही युवती ने मामला दर्ज करा दिया है और वहां जांच पहले से जारी है.

लव जिहाद मामला

पूरा मामला

पूंछ के सोरनकोट शहर से सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में युवती अपने गर्दन पर कटे का निशान और हाथ-पैरों में चोटों के निशान दिखाते हुए बता रही है कि एमपी के ग्वालियर सिटी की रहने वाली है और जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करने के लिए गईं थी. जहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई. इस युवक ने अपनी मूल पहचान और धर्म छिपाते हुए उसे प्यार के जाल में फंसाया.

यह युवक उसे अपने गांव ले गया. जहां पहुंचने के बाद उसे मालूम पड़ा कि युवक का असली नाम शौकत अली खान पिता का नाम मुमताज अली खान, उसकी मां का नाम मुमताज बेगम है. इन लोगों ने उसका धर्म परिवर्तन कराया. शादी करने के बाद शौकत अली, पिता, मां बहन, बहनोई और भांजीं उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. उस पर जानलेवा हमला कर रहे हैं.

यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर में फंसी लड़की ने जारी किया वीडियो, कहा- मैं ग्वालियर की, हुई हूं लव जिहाद की शिकार

युवती वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करने की अपील कर रही है. ताकि उसे अपने माता-पिता तक पहुंचने के लिए पुलिस की मदद मिल सके. जब यह वीडियो ग्वालियर पुलिस की नजर में आया तो उन्होंने इसकी जांच कराई तो पता चला कि इस मामले में जम्मू कश्मीर में पहले ही युवती ने मामला दर्ज करा दिया है और पूरा मामला वहीं का है. फिर भी पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details