ग्वालियर। जन आशीर्वाद यात्रा के लिए ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने पत्रकारों से चर्चा की. बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक मीडिया के सवालों से घिरते हुए नजर आए. पत्रकारों ने जब उनसे देश में महंगाई के मुद्दे पर सवाल किया तो केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक ने चुप्पी साध ली. साथ ही जब लगातार महंगाई और बाढ़ पीड़ितों को लेकर सवाल किए जाने लगे तो मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक प्रेस वार्ता से उठ कर चले गए.
महंगाई के सवालों पर साधी चुप्पी
कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे के बीच जन आशीर्वाद यात्रा निकालने को लेकर भी पत्रकारों ने मंत्री वीरेन्द्र खटीक से सवाल किए. खटीक ने पत्रकारों के इन सवालों पर भी चुप्पी साध ली. आशीर्वाद यात्रा के तहत ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक शहर के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे. इस दौरान खटीक ने विपक्ष पर संसद का सदन नहीं चलने देने का आरोप भी लगाया.
संसद में हंगामे के लिए विपक्ष जिम्मेदार