ग्वालियर। जिले में मानवीयता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. शहर की सबसे खूबसूरत रोड कहलाने वाली थीम रोड का ये नजारा है. जहां कुछ लोगों ने एक मानसिक विक्षिप्त महिला को खंभे से बांध दिया है. इस वीडियों में महिला के पैर प्लास्टर चढ़ा हुआ दिख रहा है. बावजूद इसके लोगों ने महिला को खंभे से बांधा है. ये अमानवीयता की हद को पार करने वाले नजारे हैं. वीडियो में महिला भी दर्द से कराहती नजर आ रही है. इस मामले की जैसे ही जानकारी प्रशासन को मिली तो तुरंत अमला महिला के पास पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सागर की रहने वाली है पीड़िता
महिला का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया है. पीड़ित महिला की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सौंपी गई है. साथ ही आगे की जांच में प्रशासन जुट गया है. महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह ने महिला को जयारोग्य अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर में भर्ती कराया हैं. जहां प्राथमिक तौर पर जानकारी सामने आई है कि महिला सागर जिले की रहने वाली है.
सड़क की ओर भाग रही थी इसलिए बांध दिया