मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानवता फिर शर्मसार, मानसिक रुप से कमजोर महिला को खंभे से बांधा, देखें वीडियो - gwalior viral video

ग्वालियर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मानसिक विक्षिप्त महिला खंभे से बंधी हुई नजर आ रही है. महिला के पैर पर प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है. इस वीडियो को देख प्रशासन भी हरकत में आया है और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

viral video of mentally unwell woman
मानवता हुई शर्मसार

By

Published : Nov 24, 2020, 3:55 PM IST

ग्वालियर। जिले में मानवीयता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. शहर की सबसे खूबसूरत रोड कहलाने वाली थीम रोड का ये नजारा है. जहां कुछ लोगों ने एक मानसिक विक्षिप्त महिला को खंभे से बांध दिया है. इस वीडियों में महिला के पैर प्लास्टर चढ़ा हुआ दिख रहा है. बावजूद इसके लोगों ने महिला को खंभे से बांधा है. ये अमानवीयता की हद को पार करने वाले नजारे हैं. वीडियो में महिला भी दर्द से कराहती नजर आ रही है. इस मामले की जैसे ही जानकारी प्रशासन को मिली तो तुरंत अमला महिला के पास पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मानवता हुई शर्मसार

सागर की रहने वाली है पीड़िता

महिला का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया है. पीड़ित महिला की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सौंपी गई है. साथ ही आगे की जांच में प्रशासन जुट गया है. महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह ने महिला को जयारोग्य अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर में भर्ती कराया हैं. जहां प्राथमिक तौर पर जानकारी सामने आई है कि महिला सागर जिले की रहने वाली है.

सड़क की ओर भाग रही थी इसलिए बांध दिया

अब महिला एवं बाल विकास अधिकारी इस बात को जांचने में जुटे हुए हैं कि आखिर महिला को किन परिस्थितियों में ऐसी लाचार अवस्था में छोड़ दिया गया. इसके अलावा महिला को खंभे से बांधने के पीछे का क्या उद्देश्य था. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अधिकारियों को बताया कि महिला बार-बार सड़क की ओर भाग रही थी, इसके चलते उसे बांधा गया. लेकिन मानवीयता के नाते लोगों की जिम्मेदारी होनी चाहिए थी कि वह पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दें. जिससे महिला को सही इलाज और स्थान मिल पाता.

ये भी पढ़ें-बेटे ने मां पर किया पत्थर से हमला, मौके पर हुई मौत

नशे में थी महिला

जानकारी के मुताबिक महिला बेसुध और नशे की अवस्था में भी थी. ऐसे में पुलिस इस बात को भी जांच रही है कि कहीं किसी असामाजिक तत्व ने महिला की मानसिक विक्षिप्ता का कोई फायदा तो नहीं उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details