मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाजार खुलते ही दुकानों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां

ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र की दुकानों में लोगों ने सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेतावनी दी और दुकानों को बंद कराया.

violation-of-social-distance
सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां

By

Published : May 4, 2020, 5:06 PM IST

ग्वालियर।प्रशासन ने लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन यानि सोमवार से लॉकडाउन के बीच कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी है. इसी कड़ी में उपनगर हजीरा क्षेत्र में लंबे समय के बाद बाजार में कुछ रौनक दिखी. लेकिन इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां

जानकारी के मुताबिक आज किराना कारोबारी, त्रिपाल और प्लास्टिक बैग बेचने वाले कारोबारियों ने अपनी दुकान खोली थी. किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए खलिहान में रखी उनकी फसल को सुरक्षित करने के लिए त्रिपाल और प्लास्टिक के बैग की दुकानों को खोलने की छूट प्रशासन ने दी है. हजीरा क्षेत्र में कुछ कारोबारियों ने अनुमति के बिना भी अपनी दुकानों को खोला, जिसमें जूता-चप्पल कारोबारी सहित कई दुकानदार शामिल थे.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन से किसानों को भारी नुकसान, जंगल में फेंकी 30 लाख की गाजर

इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेतावनी दी और दुकानों को बंद कराया. वहीं बाजार में सब लोग जमकर खरीदादरी करते भी नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details