मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगरा- मुंबई NH पर ग्रीन हाईवे पॉलिसी का उल्लंघन, हाईकोर्ट की कमेटी ने किया खुलासा - हाईकोर्ट की कमेटी ने किया खुलासा

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में ग्रीन हाईवे पॉलिसी 2015 के प्रावधानों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. इसका खुलासा हाई कोर्ट द्वारा गठित की गई कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट में हुआ है. (Violation of green highway policy) (High Court committee disclosed) (Agra Mumbai NH)

Violation of green highway policy
ग्रीन हाईवे पॉलिसी का उल्लंघन

By

Published : May 17, 2022, 6:42 PM IST

ग्वालियर।सड़क निर्माण कार्यों में कैसे मनमानी की जाती है, यह किसी से छिपा नहीं है. विशेषकर पेड़ों को काटने और नए पौधे लगाने के मामले को लेकर. हाई कोर्ट द्वारा गठित की गई कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्वालियर से गुना तक लगभग 230 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर केवल कुछ हिस्सों में पेड़ लगे मिले हैं.

ग्रीन हाईवे पॉलिसी का उल्लंघन

हाइवे के अधिकांश भाग में पौधे नहीं दिखे :रिपोर्ट में इस तथ्य को उजागर किया गया है कि अधिकांश राजमार्ग पर ना कोई पौधा कमेटी को मिला और ना ही कोई पेड़ दिखा. एडवोकेट ने इस मामले में 29 सितंबर 2021 को जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि यहां ग्रीन हाईवे पॉलिसी का उल्लंघन किया गया है.

भीषण गर्मी से झुलस रहे MP के लिए राहत देने वाली खबर, कब से मानसून देगा दस्तक... यहां जानें

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जवाब के लिए समय मांगा :इसके बाद हाईकोर्ट ने एडवोकेट और चेतन कानूनगो की संयुक्त रूप से कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने ग्वालियर से गुना के बीच निरीक्षण किया गया. इसके फोटो एवं वीडियो हाई कोर्ट में पेश किए गए. इस मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपना जवाब पेश करने के लिए 4 सप्ताह का समय मांगा है. अब इस मामले की सुनवाई अगले महीने होगी. (Violation of green highway policy) (High Court committee disclosed) (Agra Mumbai NH)

ABOUT THE AUTHOR

...view details