मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दो युवक गिरफ्तार, कांग्रेस नेता की तलाश जारी - Bahodapur Police Station Area

ग्वालियर शहर में आचार संहिता और कोविड-19 नियमों के उल्लंघन करने के दो मामले सामने आए हैं, जिसमें दो युवकों द्वारा डीजे बजाकर जन्मदिन मनाया जा रहा था. वहीं कांग्रेस नेता द्वारा कॉलोनी में सभा का आयोजन किया गया था.

Violation of Code of Conduct and covid 19 rules
आचार संहिता और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन

By

Published : Oct 11, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 8:25 PM IST

ग्वालियर।शहर में आचार संहिता और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करना दो युवकों को उस वक्त भारी पड़ गया, जब सड़क किनारे डीजे लगाकर जन्मदिन मनाया जा रहा था, जहां इस संबंध में जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे का सामान जब्त कर दो युवकों को पकड़ लिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों सहित डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

दअरसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागर ताल स्थित कला बाबा की दरगाह के पास बने मैदान में टिंकल अनवर ने अपने जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें उसका छोटा भाई छोटू अनवर भी शामिल था. इस दौरान 300 से 400 लोगों के बीच जन्मदिन मनाया जा रहा था, तभी अज्ञात व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को भगा दिया गया. वहीं टिंकल और छोटे भाई छोटू को पुलिस ने पकड़ लिया, जहां से दोनों को थाने ले जाया गया. इस दौरान पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया. वहीं डीजे संचालक की तलाश की जा रही है.

आचार संहिता और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन

पढ़े:उज्जैन से आए आरके उपाध्याय को मिली राहत, कोर्ट ने ट्रांसफर पर लगाई रोक

कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज

शहर में राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राजस्व निरीक्षक ने लिखित शिकायत में बताया है कि, 'कांग्रेस नेता द्वारा बिना अनुमति के भीड़ एकजुट कर सभा की गई थी.' वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़े:MP उपचुनाव: आचार संहिता की उड़ी धज्जियां, माकपा राज्य सचिव बोले- ''चुनाव आयोग की खामोशी आश्चर्यजनक''


दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के गजराज कॉलोनी में रहने वाले अरविंद सिंह कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. उनके द्वारा 6 अक्टूबर 2020 को कॉलोनी में सभा आयोजित की गई थी, जहां काफी लोग एकजुट हुए थे. जब इस बात की जानकारी राजस्व विभाग के निरीक्षक संजय अगरिया को मिली, तो तत्काल जांच पड़ताल की गई, जहां मामले की सच्चाई का पता लगते ही उन्होंने एक लिखित शिकायत थाने में की. इसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर कांग्रेस नेता अरविंद सिंह के खिलाफ आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया था, जिनकी तलाश लगातार जारी है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details