ग्वालियर।शहर में आचार संहिता और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करना दो युवकों को उस वक्त भारी पड़ गया, जब सड़क किनारे डीजे लगाकर जन्मदिन मनाया जा रहा था, जहां इस संबंध में जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे का सामान जब्त कर दो युवकों को पकड़ लिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों सहित डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
दअरसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागर ताल स्थित कला बाबा की दरगाह के पास बने मैदान में टिंकल अनवर ने अपने जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें उसका छोटा भाई छोटू अनवर भी शामिल था. इस दौरान 300 से 400 लोगों के बीच जन्मदिन मनाया जा रहा था, तभी अज्ञात व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को भगा दिया गया. वहीं टिंकल और छोटे भाई छोटू को पुलिस ने पकड़ लिया, जहां से दोनों को थाने ले जाया गया. इस दौरान पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया. वहीं डीजे संचालक की तलाश की जा रही है.
पढ़े:उज्जैन से आए आरके उपाध्याय को मिली राहत, कोर्ट ने ट्रांसफर पर लगाई रोक
कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज