ग्वालियर।डबरा विधानसभा क्षेत्र स्थित पिछोर थाना क्षेत्र के सिंध नदी में लगातार अवैध रेत खनन का मामला सामने आ रहा है. जिससे परेशान ग्रामीणों ने अवैध रेत खनन का विरोध किया है. साथ ही पुलिस पर रेत माफियाओं के साथ साठ-गांठ होने का आरोप लगाया है. वहीं मामले को तूल पकड़ता देख जिला एसपी ने एएसपी सुरेन्द्र सिंह गौर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
अवैध रेत खनन का ग्रामीणों ने किया विरोध पुलिस ने ग्रामीणों पर बनाया दबाव
अवैध रेत परिवहन मामले में ग्रामीणों ने 6 डंपरों को रोककर विरोध किया और थाने में इसकी शिकायत करने की बात कहीं. जिसके बाद सीमा क्षेत्र से बाहर के थाने की गिजोर्रा थाना पुलिस ने ग्रामीणों को थाने बुलाकर उन पर दबाव बनाया, साथ ही आगे से रेत कारोबार में रुकावट पैदा करने पर कार्रवाई करने की धमकी दी है.
दो पुलिस थानों के बीच विवाद
इस मामले में गिजोर्रा थाना पुलिस और पिछोर थाना पुलिस के बीच विवाद हो गया, इसी बीच ग्रामीणों के द्वारा रोके गए 6 डंपरों को रेत माफिया लेकर फरार हो गए, जिसे पुलिस जब्त नहीं कर पाई. इससे पता चलता है कि रेत माफिया और पुलिस मिलकर इस अवैध रेत कारोबार को कैसे अंजाम दे रहे हैं.
वहीं मामला मीडिया की जानकारी में आते ही तूल पकड़ने लगा, जिसे देख दोनों थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी मामले से बचकर एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखे. जिसके बाद जिला एसपी नवनीत भसीन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एएसपी सुरेन्द्र सिंह गौर को जांच करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
डबरा और भितरवार अनुविभाग दोनों ही क्षेत्रों में सिंध नदी का रेत घाट चांदपुर, कैथोदा, रायपुर, आरुषि, बेलगाढा, बारकारी और वहीं भितरवार क्षेत्र के लुहारी, पवाया, सांखनी, भेसनरी विजकपुर पर अवैध तरीके से पनडुब्बियां डालकर अवैध रेत का कारोबार बड़ी मात्रा में किया जा रहा है. जो लॉकडाउन के चलते और फल-फूल रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस की भी संलिप्तता बताई है.