ग्वालियर। इटली में फंसी ग्वालियर की बेटी वैभवी के बाद अब ग्वालियर के एक और छात्र ने इटली से वीडियो जारी कर केंद्र और प्रदेश सरकार से भारत बुलाने के लिए मदद मांगी है. इटली में पढ़ाई कर रहे छात्र जय सिंह कुशवाहा ने इटली से एक वीडियो जारी किया है और उसने पीएम नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भारत वापस लाने की गुहार लगाई है.
छात्र ने ईटीवी भारत के जरिए की अपील
छात्र ने ईटीवी भारत से भी अपील करते हुए कहा कि उसकी बात शासन तक पहुंचाई जाए. उसने कहा है ईटीवी भारत मेरी आवाज को भारत सरकार तक पहुंचाने का कष्ट करें. मैं इटली में अपने रूम में 30 दिन से लॉकडाउन हूं. मेरा खाने का राशन खत्म होने जा रहा है और बाजार में भी खाने की सामग्री धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है, यहां की स्थिति और भयावह होती जा रही है.