मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भक्ति में लीन हुईं मंत्री इमरती देवी, पंडाल में ढोलक बजाते हुए वीडियो वायरल - imarati devi

मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इमरती देवी एक देवी पंडाल में ढोलक बजाते हुए नजर आ रहीं हैं.

Minister Imrati Devi
मंत्री इमरती देवी

By

Published : Oct 24, 2020, 2:13 AM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में चुनावी अभियान और जनसंपर्क के दौरान नेताओं के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. ज्यादर नेता आम जनता के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके लिए कोई ठेले पर पानी पुरी खा रहा है तो कोई रामधुन गा रहा है. इसी सूची में अब एमपी की सियासत की चर्चित नेता इमरती देवी भी शामिल हो गई हैं. उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे महिलाओं के बीच बैठकर ढोलक बजाते हुए दिखाई दे रहीं हैं.

मंत्री इमरती देवी

डबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी जनसंपर्क के दौरान जब क्षेत्र से गुजर रहीं थीं, तो उन्हें एक देवी पंडाल में बहुत से महिलाएं देवी गीत दिखाई दीं, फिर क्या इमरती देवी अपनी गाड़ी से उतरीं और महिलाओं के बीच जाकर बैठ गईं. उन्होंने ना सिर्फ ढोलक बजाई बल्कि महिलाओं के सुर में सुर भी मिलाए.

इससे पहले मंत्री प्रद्युम्न सिंह का भी वीडियो काफी सुर्खियों में रहा था, जिसमें वे रामधुन गाते हुए नजर आए थे. बहरहाल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम जैसे बयान के बाद उपजे हालात के दौरान गर्म होते सियासी पारे के बीच मंत्री का ढोलक बजाकर देवी गीत गाता वीडियो खूब चर्चाएं बटोर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details