मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयारोग्य अस्पताल का वीडियो वायरल, वार्ड बॉय कर रहा था मरीज का इलाज - यूडीएस कंपनी

जयारोग्य ग्वालियर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक वार्ड बॉय आईसीयू में महिला मरीज का इलाज कर रहा है.

Jairogya Hospital
जयारोग्य अस्पताल

By

Published : Mar 26, 2021, 11:02 PM IST

ग्वालियर। चंबल संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य में बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक वार्ड बॉय ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में एक मरीज का इलाज कर रहा है. वीडियो में वार्ड बॉय डॉक्टरों की मौजूदगी में ही एक महिला मरीज की मरहम पट्टी कर टांके लगा रहा है.

जयारोग्य अस्पताल

होमगार्ड जवान का जेपी अस्पताल में मिला शव, परिजनों ने किया चक्काजाम

अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

जयारोग्य अस्पताल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच टीम घोषित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं, इस वीडियो की जांच पड़ताल में पता चला है कि महिला का इलाज करने वाला वार्ड बॉय कॉन्ट्रैक्ट यूडीएस कंपनी का कर्मचारी मनीष है. जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक आर.के.एस.धाकड़ द्वारा घोषित जांच टीम ने कहा है कि वह इस मामले की 3 दिनों के अंदर पूरी जांच कर लेंगे और दोषी सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details