मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस - video of quarrel

ग्वालियर जिले के शिवपुरी लिंक रोड पर झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. जिसमें मारपीट के साथ फायर किए जाने की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

Video of assault viral on social media in gwalior
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Jul 3, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 6:10 PM IST

ग्वालियर।जिले के शिवपुरी लिंक रोड पर झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. जिसमें मारपीट के साथ फायर किए जाने की आवाजें सुनाई दे रही हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, जिसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि वीडियो की प्रमाणिकता की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.

दो पक्षों में झगड़े का मामला

ग्वालियर के झांसी रोड थाना प्रभारी रमेश शाक्य के अनुसार कार सर्विस मैनेजर ने 1 जुलाई को एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि रोहित शर्मा नामक कस्टमर ने 30 जून को अपनी गाड़ी सर्विस सेंटर पर डाली थी. 1 जुलाई को रोहित अपने साथियों के साथ गाड़ी लेने गए थे. गाड़ी की सर्विस कम्प्लीट नहीं हुई थी. इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था. पुलिस ने अमन जैन की शिकायत पर रोहित और उसके साथियों के खिलाफ व दूसरे पक्ष उदय शर्मा की फरियाद पर क्रॉस केस दर्ज किया है.

थाना प्रभारी ने फायरिंग की बात से किया इंकार

थाना प्रभारी ने झगड़े में फायरिंग की बात से इंकार किया है. साथ ही इस वायरल वीडियो को लेकर अनिभिज्ञता जताई है. वहीं कार एजेंसी के सेल्स एग्जीक्यूटिव अब्दुल वाहिद का कहना है मामला वर्कशॉप से जुड़ा है. 30 जून को एक एक्सीडेंटल गाड़ी वर्कशॉप में आई थी. गाड़ी का एसी कम्प्रेशर खराब था. कस्टमर कम्प्रेशर वारंटी में लेना चाहता था. 1 जुलाई को जब कस्टमर अपने 6-7 साथियों के साथ आया तो उनके हाथों में पेट्रोल की बोतल थी. जिसके बाद सर्विस सेंटर में रखी गाड़ियों में आग लगाने की धमकी देने लगा. वहीं मामले में सर्विस सेंटर में मौजूद सीनियर स्टाफ से मारपीट कर भागने की कोशिश की. साथ ही सेल्स एक्जीक्यूटिव ने फायरिंग की आशंका भी जताई है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details